Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Muzaffarpur News: मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट, पुलिस के हाथ अब तक खाली Muzaffarpur News 38 lakh rupees robbery from the office of private finance company in Bihar ann Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट, पुलिस के हाथ अब तक खाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/79ae8344f9ef145e48c2b41b1986cccc1701954653286624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ बदमाशों ने निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर को बुधवार की देर रात को निशाना बनाया. बदमाशों ने करीब ₹38 लाख की बड़ी लूट की वारदात (Muzaffarpur News) को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कमरे में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा नियम को ताख में रखकर काम किया जा रहा था. देर रात की घटना है. अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के एक दफ्तर लूट की घटना है.
घटना देर रात की है- पुलिस
बताया जा रहा है कि निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की देर रात करीब 38 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है- एएसपी
इस मामले की जानकारी के बाद से मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस मामले को लेकर कई कर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. पूरे मामले की पुष्टि एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने किया और कहा कि मामले में विशेष टीम का गठन करके जांच की जा रही है. आगे की करवाई की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कुछ कर्मियों की भूमिका पर भी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है. सभी बिंदुआ पर जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)