Bihar News: मुजफ्फरपुर के SKMCH में AES पीड़ित नया मरीज भर्ती, चमकी बुखार को लेकर अलर्ट मोड पर है स्वास्थ्य विभाग
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एईएस पीड़ित मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्शन में दिख रहा है. इसकी तैयारी के संबंध में सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी.
मुजफ्फरपुर: पूरे बिहार में भीषण गर्मी (Heat Wave in Bihar) का कहर जारी है. गर्मी में एईएस (AES) के मामले जिले में बढ़ने लगे हैं. अब एक नए मरीज की पुष्टि के बाद एसकेएमसीएच (SKMCH) में एईएस से पीड़ित मरीजों की संख्या 12 हो गई है. हालांकि पहले से भर्ती मरीज ठीक हो गए हैं. सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है और इसको लेकर जिला के सभी पीएचसी और एमओआईसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब एक्शन में दिख रहा है.
एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एसकेएमसीएच में एक एईएस पीड़ित बच्चे को भर्ती किया गया है, इससे जिले में एईएस पीड़ित 10 मरीज हो गए हैं. वहीं, दो मामले सीतामढ़ी और मोतिहारी के हैं. इसको लेकर के जिला के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और जिला के सभी पीएचसी को इसको लेकर सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, बुधवार को सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक नए मरीज की पुष्टि हुई है और अभी सभी ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. अब तक स्थिति सामान्य है. लगातार हो रही गर्मी से एईएस के मामले बढ़ने की संभावना है. इसको लेकर के हम लोग अलर्ट पर हैं और हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर होता है ज्यादा प्रभावित
बता दें कि एईएस बीमारी का मुख्य प्रकोप मुजफ्फरपुर और इसके आस पास पड़ने वाले जिलों में जैसे सीतामढ़ी, मोतिहारी, समस्तीपुर और दरभंगा में देखने को मिलता है, जो कि अप्रैल के महीने से शुरू होकर जुलाई तक इसका असर रहता है. बरसात के बाद इस बीमारी का असर कम होने लगता है. इस बीमारी के दौरान बच्चों में ग्लूकोज लेबल कम हो जाता है. वहीं, इस गर्मी के मौसम में डॉक्टर बच्चों को धूप में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं. बुखार और किसी भी लक्षण के बाद तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: योगी से लेकर PM मोदी तक... JDU ने मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- नीतीश की बराबरी के लिए लेना होगा 1000 बार जन्म