मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के ओटी असिस्टेंट निलेश कुमार को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि अस्पताल के उपाधीक्षक से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभाग अपने स्तर से टीम बनाकर जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल की सरकारी दवाओं का हरियाणा में तस्करी का खुलासा हुआ है.


हरियाणा पुलिस ने सोमवार की देर रात अस्पताल के ओटी असिस्टेंट नीलेश कुमार को गिरफ्तार किया है दरअसल रैबीज के इंजेक्शन देने के नाम पर बड़ा हेर फेर का मामले सामने आया है, जहां गलत नाम चढ़ा कर दवा बाहर बेच दी जाती थी. सदर अस्पताल से एंटी रैबीज इमनोग्लोबिन दवा की कालाबाजारी 500 लोगों के नाम पर की गई है. 


विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि जिस दवा की कालाबाजारी की गई है और वह काफी महंगी है. बीएमएसआईसीएल से एक वायल तीन हजार रुपये में आता है और इस दवा की बाजार में कीमत चार हजार रुपये है. यह दवा कुत्ते के काटने के बाद अगर खून में संक्रमण हो जाये या मांस निकल जाये तो दी जाती है यह दवा आम एंटी रैबीज से अलग है जिन लोगों ने टीका नहीं लिया उसके नाम भी दर्ज कर इसका उठाव करवा लिया गया और हरियाणा की एजेंसी को बेच दिया गया.


मामले में मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से निलेश कुमार नामक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है और उसकी सांठगांठ ओडिशा के एक एमआर के साथ थी और अब वह MR एमआर अनिरुद्ध गौड़ मुंबई की प्राइवेट दवा कंपनी में एमआर की नौकरी करता है और तो वहीं से बिहार सरकार एन्टी रैबीज इंजेक्शन की खरीद करती है और दोनों ने मिलकर दवा तस्करी का कारोबार करना शुरू कर दिया.    


वहीं इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ी लापरवाही बरतने का मामला है. तत्काल प्रभाव से आरोपी ओटी असिस्टेंट निलेश को हटाया गया है और अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.


यही नहीं बल्कि अब वही पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह अब कहा जा सकता है कि सरकारी दवाओं का बड़ा घोटाला उजागर होने के बाद अब इस जांच की जद में मुजफ्फरपुर जिला सदर अस्पताल के कई डॉक्टर और अन्य अस्पताल के कर्मी की भी संलिप्तता सामने आ सकती अब देखना होगा कि आरोपित ओटी असिस्टेंट से भी पूछताछ में क्या कुछ सामने आता है फिलहाल तो इस घटना के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ कि अब इस मामले में क्या होगा. 


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- 'हमको आश्चर्य होता है जो...'