मुजफ्फरपुरः जिले के टाउन थाना पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैन सुधीर कुमार की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी है. सुधीर कुमार ने यह आरोप लगाया है जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देख पुलिस कप्तान एसएसपी जयंत कांत ने जांच का आदेश दे दिया है. सचिन तेंदुलकर को जानने वाले सभी लोग उनके इस फैन को भी अच्छे से जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
सुधीर कुमार का कहना है कि वे टाउन थाना गए थे. वहां थाने के एक मुंशी ने उन्हें गाली दी फिर मारने के लिए हाथ उठाया. फिर हाथ से नहीं मारकर दो लात उनके पैर पर मारा और गाली देकर थाने से भगा दिया. घटना के बाद सुधीर कुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की.
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: जहरीली शराब से छपरा में 14 मौतें, फिर कटघरे में ‘सुशासन बाबू’, अब हो रही हाई लेवल मीटिंग
सुधीर के चचेरे भाई को पुलिस ने पकड़ा था
इस पूरे मामले में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात टाउन थाना की पुलिस ने उनके चचेरे भाई किशन कुमार को हिरासत में लिया था. शाम को सुधीर दामोदरपुर अपने आवास पर पहुंचे तो उन्हें घरवालों ने इसकी जानकारी दी. बताया कि पुलिस किशन को उठा ले गई है. क्या मामला है इस बारे में नहीं बता रही है. मामले की जानकारी मिलते ही सुधीर टाउन थाना पहुंचे जहां देखा कि उनका भाई हाजत में बंद है. वे पूछने लगे कि किस मामले में पकड़ा गया है.
इसपर बताया गया कि उसके एक दोस्त ने जमीन खरीदी थी. उसमें उसका नाम गवाह के रूप में दिया हुआ था. शायद उस जमीन को लेकर कुछ लफड़ा हुआ था. उसी में एक पक्ष ने एफआई दर्ज कराई थी. जबकि इसके बारे में उसे कुछ जानकारी भी नहीं है. फिर भी पुलिस उसे पकड़ कर ले आई है. जब वे अपने भाई से बात कर रहे थे तभी एक मुंशी गुस्से में बाहर निकलने के लिए कहने लगा और गाली देना शुरू कर दिया. जब सुधीर ने विरोध किया तो उनके साथ थाना पर मारपीट की गई.
इसी थाने का किया था उद्घाटन
सुधीर ने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि आज से कुछ साल पहले जब यह थाना भवन नया बना था. उस समय उन्हें सेलिब्रिटी के तौर पर उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने फीता काटकर इसका उद्घाटन भी किया था. लेकिन, आज उसी थाना पर उनके साथ मारपीट की गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के आरा में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, वीडियो देख चौंक उठेंगे