Bihar Liquor News: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात को कुल चार दर्जन से अधिक लोगों को शराब पीने पिलाने के मामले में पकड़ा है. वहीं, पकड़े गए इन लोगों में से अधिकतर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. जबकि अन्य लोग शराब के धंधेबाज हैं. तस्कर बारात में शराब की डिलीवरी करने आए हुए थे. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में ये सभी पकड़े गए हैं.
मामले में उत्पाद निरीक्षक ने दी जानकारी
पूरे मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के धंधेबाज और पीने वाले लोगों के खिलाफ में हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान में शादी समारोह को लेकर बैंकेट हॉल और अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें 48 लोगों को पकड़ा गया है. ज्यादातर लोग बाराती हैं और कुछ लोग शराब की डिलीवरी करने वाले तस्कर हैं.
शराब के कई तस्कर गिरफ्तार
आगे उत्पाद विभाग के निरीक्षक ने कहा कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान में शराब की बड़ी खेप भी बरामद हुई है. इस कार्रवाई में शराब की सप्लाई करने के लिए आए हुए लोगों के वाहनों को भी जब्त किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बिहार में शराबबंदी की बात करें तो राज्य में साल 2016, अप्रैल से आधिकारिक तौर पर शराबबंदी लागू है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शराब पकड़ी जा रही है, और सिर्फ इतना ही नहीं कई जगह जहरीली शराब की वजह से कई मौतें भी हुई हैं. इसको लेकर खूब सियासत भी होती रहती है और कई सवाल भी उठते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Katihar News: कटिहार में जमीन विवाद में भड़की हिंसा की आग, गोलीबारी में एक की मौत