Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी वलसाड एक्सप्रेस (Valsad Express) में सोमवार (22 अप्रैल) की सुबह अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की घटना में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई. ट्रेन के डिब्बे में अग्निशामक यंत्र के विस्फोट होने से हादसा हुआ है. घटना के बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने घायल कॉन्स्टेबल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.


ट्रेन से उतर चुके थे सभी यात्री


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वलसाड से ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन आई थी. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एस-8 बोगी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इसके बाद आग बुझाने के दौरान हुए ब्लास्ट में आरपीएफ जवान की मौत हो गई.


आरा के रहने वाला थे विनोद यादव


मृतक आरपीएफ जवान की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है. विनोद यादव आरा के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. सुबह 6 बजकर 40 मिनट के आसपास की यह घटना बताई जा रही है.


आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. जांच की बात कही है. आरपीएफ के एक जवान ने कहा कि कोच एस-8 के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट हो गया था. आरपीएफ के जो जवान थे वो आग को बुझाने लगे. दो अग्निशामक यंत्र था. एक से आग को बुझा दिया गया. हालांकि थोड़ा-बहुत और रह गया होगा तो दूसरे वाले सिलेंडर से आग को बुझाने लगे तो वह ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर का पिछला हिस्सा फट गया जिससे मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें- Nalanda Crime: नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मकई के खेत से शव बरामद, दोस्त फरार