Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बैंक के कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली, लूट की बात को लेकर जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News: मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र का है. गोली से घायल व्यक्ति की पहचान आरबीएल बैंक के कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुजफ्फरपुर: जिले में सोमवार को बदमाशों ने लूट के दौरान एक बैंक के कलेक्शन एजेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एजेंट गंभीर रूप जख्मी (Muzaffarpur News) हो गया. जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिटकी रोड की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. लूट की राशि का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
मौके से पुलिस ने गोली का खोखा किया बरामद
गोली से घायल व्यक्ति की पहचान आरबीएल बैंक के कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक गोली एजेंट के हाथ में लगी हुई है और उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर से गोली का खोखा बरामद किया है. लूट की राशि का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर के डीएसपी वेस्ट ने इस घटना की पुष्टि की.
बाइक सवार बदमाशों ने दिया है घटना को अंजाम- पुलिस
घटना के संबंध में आपातकालीन 112 की महिला एसआई रिंकू कुमारी ने बताया कि आरबीएल बैंक का कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार बैंक से कलेक्शन करके लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने बैंक के कलेक्शन एजेंट पर गोलीबारी की. इसमें एक गोली उसके हाथ में लग गई. उसे कुढ़नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एसकेएमसीएस मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है, जहां उसकी इलाज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब कोटा में गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई