मुजफ्फरपुर: जिले में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Muzaffarpur News) शुरू कर दी. इस फायरिंग में पिता-पुत्र को कई गोली लग लगी. आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मामला पारु थाना क्षेत्र का है. 


बताया जा रहा था कि मंगलवार की देर रात से ही मिष्ठान एवं अन्य चीज की तैयारी पिता-पुत्र कर रहे थे. आज मिष्ठान दुकान सह होटल का उद्घाटन होना था तभी ऐसी वारदात हो गई.


आज होना था होटल का उद्घाटन 


स्थानीय लोगों के अनुसार आज पिता-पुत्र होटल उद्घाटन की तैयारी कर रहे थे. पिता पुत्र होटल में दोनों सभी चीजों को संभाल रहे थे. इस दौरान अचानक सुबह दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके सभी भाग निकले. गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगने की बात सामने आई है, वहीं, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उनके 20 वर्षीय पुत्र विराट यादव के रूप में हुई है.


पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है- एसडीपीओ


इस मामले को लेकर सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. अस्पताल में दोनों की मृत्यु हुई है. पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. प्रेम प्रसंग एवं अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही पूरे कांड का पुलिस उद्वेदन कर लेगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रथम दृश्य में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: नवादा में रेलवे लाइन पर टला बड़ा हादसा, बीच पटरी पर फंस गया था ट्रैक्टर, तेज गति से आ रही थी ट्रेन