Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, घटना की वजह जानने में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News: मामला मनियारी थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के राजेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है.
![Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, घटना की वजह जानने में जुटी पुलिस Muzaffarpur News criminals shot dead a young man in Bihar ann Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, घटना की वजह जानने में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/6c46e7a2ecbd46841ffb389ac746a5b51696744751857624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: जिले में बदमाशों ने शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (Muzaffarpur News) कर दी. घर जा रहे बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के पास स्थित अनबारा पुल के पास का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के पास स्थित अनबारा पुल के पास एक बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना पर पहुंची मनियारी थाना के 112 की टीम ने घायल युवक राहुल कुमार सोनी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के राजेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है- थाना प्रभारी
वहीं, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मनियारी थाना के प्रभारी उमाकांत सिंह ने मामले की जांच की और बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार सोनी को गोली मार दी गई है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi News: सीतामढ़ी में बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 2.35 लाख रुपये लूटे, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)