Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने सोमवार की शाम लूट के दौरान वार्ड सदस्य की बाइक को रोक कर उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोली लगने के बाद घायल हुए वार्ड सदस्य को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति में अभी इलाज जारी है. यह घटना मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के डोकरा पुल के समीप के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घायल ने कॉल कर खुद दी जानकारी
बताया जा रहा है कि सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड के रहने वाले वार्ड सदस्य गौरी शंकर सिंह अपनी पत्नी के साथ करजा थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव में दवा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान सरैया थाना क्षेत्र के डोकरा पुल के पास बाइक सवार बदमाश ने गौरी शंकर सिंह के सीने पर गोली चला दी और मौके पर से फरार हो गया. इस घटना के बाद गोली लगने से घायल गौरीशंकर सिंह जमीन पर गिर गए. इसके बाद उन्होंने कॉल कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस- एसडीपीओ
इस मामले को लेकर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र के डोकरा पुल के पास दिन में एक बाइक सवार बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मारी, जो उनके पेट से छूकर निकल गई. फिलहाल अभी वो खतरे से बाहर हैं. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी को खंगाल रही है. घटना की वजह की पता नहीं चल सकी है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Supaul Robbery: सुपौल में नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मी की गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 लाख 95 हजार की लूट