मुजफ्फरपुर: जिले के कथइया थाना क्षेत्र के जसौली गांव मे शुक्रवार को अचानक दर्जनों घरों में आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत (Muzaffarpur News) हो गई, जबकि कई अन्य भी झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान करीब दर्जनों घर में आग लग गई. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई.
दो लोग गंभीर रूप से घायल
मामला जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव का है, जहां खाना बनाने के दौरान भीषण आगजनी की घटना हो गई. घटना में झुलसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, अगलगी की घटना में मृतकों की पहचान हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर के सीओ रविकांत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बहुत लोगों का घर भी जल गया है. जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी