मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर थाना में पदस्थापित ASI को शराब के नशे में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. महज चंद दिन पहले ही उसका नगर थाना से मीनापुर थाने में तबादला हुआ था. एएसआई रामचंद्र पंडित के नशे में होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ने उसे गिरफ्तार किया था. हालांकि, तब आरोपी एएसआई ने खुद को निर्दोष बताया था और कहा कि किसी ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी थी.


गौरतलब है कि बिहार सरकार की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में अक्सर पुलिस के लोग ही शामिल पाए जाते हैं. जिनपर इस कानून को लागू करवाने की जिम्मेवारी है, वहीं इस कानून का मजाक बनाते दिखे जाते हैं. इसका ताजा उदाहरण जिले के मीनापुर थाने से आया है. जहां थाना में ही कार्यरत एक एएसआई रामचंद्र पंडित को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पुष्टि भी पुलिस विभाग के द्वारा सोशल मीडिया पर कर दी गई.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: आरा में घर पर चढ़कर युवक को मारी चार गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, नोएडा में काम करता है शख्स


पुलिसकर्मी पर शराब पीने का यह चौथा मामला


बता दें कि जिले में पुलिसकर्मी पर शराब पीने का यह चौथा मामला है, जबकि इसके पूर्व में मोतीपुर थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना और नगर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उक्त मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला एक बार फिर से बिहार सरकार की शराबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.


'कोल्ड ड्रिंक में शराब के होने की जानकारी नहीं'


मीनापुर थाना में पदस्थापित गिरफ्तार एएसआई रामचंद्र पंडित ने बताया कि उसे किसी ने कोको कोला में शराब मिला कर पिला दी, जिसके बाद नशे की हालत में उसकी गिरफ्तारी हो गई. उसे कोल्ड ड्रिंक में शराब के होने की जानकारी नहीं थी.


ये भी पढ़ें- 7वें चरण की शिक्षक बहाली के लिए अब भूख हड़ताल करेंगे अभ्यर्थी, 11वें दिन झुग्गियों में बच्चों को पढ़ाया