Muzaffarpur News: शिक्षा विभाग के DPO अचानक लापता, पत्नी बोली- वीडियो वायरल करने की मिल रही थी धमकी, अपहरण की आशंका
Education Department DPO Missing Case: मामला मधुबनी में पोस्टेड शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा का है. सोमवार को मुजफ्फरपुर के एक थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
मुजफ्फरपुर: मधुबनी डीपीओ के दो दिनों से गायब होने की कारण सोमवार को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया है. पत्नी ने अपहरण की आशंका जताई है. घटना के बाद मामले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. डीएसपी टाउन राघव दयाल ने घटना की पुष्टि की करते हुए कहा है कि परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले डीपीओ के मोबाइल पर फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. डीपीओ को जबकि एक नंबर पर पैसे देने की भी बात कही जा रही है.
मधुबनी में है पोस्टिंग
ये मामला मधुबनी में पोस्टेड शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा का है. वो मुजफ्फरपुर के अहियापुर से रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए. वे रविवार की देर शाम तक अहियापुर थाना इलाके के आयाची ग्राम मोहल्ला स्थित अपने आवास पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके पति रविवार को अपने घर से निकले थे. उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है.
पति का फोन लगातार आ रहा ऑफ
पत्नी का कहना हुआ कि उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. इस कारण परिवार के लोग काफी परेशान हैं. अपहरण की उनको आशंका है. डीपीओ की जान को खतरा भी हो सकता है. इन तमाम उलझनों के बीच मामला दर्ज कराया गया है. इधर, घटना को लेकर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि अपहरण की आशंका को लेकर मामला दर्ज हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मोबाइल पर किसी वीडियो को सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी मिल रही थी. उसके एवज में उनके द्वारा अपने स्टाफ के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भी दिए गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऑनलाइन चीजों को बारीकी से जांच करते हुए अनुसंधान किया जाएगा.