मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से अपहरण और फिरौती से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार (25 सितंबर) को 25 वर्षीय एक युवक का उसका दोस्तों ने ही अपहरण कर लिया. फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर अपहरण करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लड़का भी सकुशल मिल गया.


करजा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला


दरअसल यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र की है. युवक के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई. इसके बाद पुलिस ने ज्वेलरी व्यवसायी मनोज कुमार के 25 वर्षीय बेटे अंशु कुमार को बरामद कर लिया. पकड़े जाने के बाद इस कांड का खुलासा हुआ कि अंशु के दोस्तों ने ही उसका अपहरण किया था. इस तरह चार घंटे में ही पुलिस ने अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया. हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं अंशु भी तो इस प्लान में शामिल नहीं था.


घटना में संबंध में बताया जाता है कि दोस्तों ने ही पैसों के लिए अपहरण किया था. दोस्त को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपये मांगे थे. बताया गया कि बदमाशों ने पैसा लेकर एक जगह बुलाया था. यहां एक पुलिसकर्मी सादे लिबास में साढ़े तीन लाख रुपये लेकर पहुंचा. सादे लिबास में और भी पुलिसकर्मी मौजूद थे. पैसे देते ही एक आरोपी को पकड़ा गया जो अंशु का दोस्त निकला. दोस्त के अलावा दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई है.


दुकान बंद करके लौट रहा था अंशु


डीएसपी मुख्यालय आशीष आनंद ने बताया कि अंशु दुकान बंद करके घर जा रहा था. आभूषण व्यवसायी के बेटे का रास्ते में उसके दोस्त ने अपहरण कर लिया. इसके बाद छोड़ने के बदले में 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई. इस मामले में संलिप्त अंशु के दोस्त सहित तीन अपहरणकर्ताओं को करजा थाना क्षेत्र की एक दुकान से बरामद कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार ने ली जान, सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत