Muzaffarpur News: 'एक वकील कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंच गया है...' मुजफ्फरपुर में जज ने थाने को लगाया फोन
Muzaffarpur Civil Court: वकील की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. गिरफ्तारी के बाद वकील पकंज महंत ने भी अपनी सफाई दी है.
मुजफ्फरपुर: बुधवार को मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट (Muzaffarpur Civil Court) में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुनवाई के दौरान एक अधिवक्ता पिस्टल लेकर जज के पास पहुंच गया. यह देख जज ने नगर थाने की पुलिस को बुला लिया और गिरफ्तार करवा दिया. वकील की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाने को कॉल कर बताया कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंच गया है.
इधर, जज के फोन के बाद नगर थाना की पुलिस पहुंची और वकील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जब सिविल कोर्ट परिसर पहुंची तो अन्य अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई. बार काउंसिल जज के द्वारा लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ हो गया और इस मामले को सलटाने की कोशिश में लगा गया. हालांकि पुलिस ने एक भी नहीं सुनी और अधिवक्ता पंकज महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है.
वकील पंकज महंत ने दी सफाई
अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया कि वो पहले भी एडीजे-12 के खिलाफ जिला जज को शिकायत कर चुके हैं. एडीजे-12 द्वारा उनके केस में बेवजह बेतुका आदेश दे दिया जाता था जिससे वो परेशान थे. बुधवार को जब वो एक अन्य केस के डेट के दौरान पहुंचे तो जज साहब द्वारा जबरन अंदर बुलाया गया. सुरक्षा गार्ड के द्वारा कोट और बैंड उतरवाकर लाइसेंसी पिस्टल को ले लिया गया. इसके बाद कई घंटे तक बैठाकर रखा गया. नगर थाना को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया है. जानबूझकर फंसाया गया है.
वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक और आम सभा के आयोजन की बात कही. कहा कि यह सरासर गलत है ऐसे में काम कर पाना बहुत कठिन है. नगर थानेदार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीवान में बम और गोले की तरह बरसने लगे ईंट-पत्थर, छत पर चढ़कर किया हमला, कई लोग जख्मी, VIDEO