Bihar: मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने कार से लेकर 20 लाख तक के दिए गिफ्ट, प्रेमिका ने किया अब नंबर ब्लॉक, मामला पहुंचा थाना
Muzaffarpur News: काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कहा मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के द्वारा बात नहीं करने की शिकायत की है.
मुजफ्फरपुर: जिले के एक थाने में पहुंचे मुजफ्फरपुर का युवक ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को अब तक आई फोन, कार सहित 20 लाख रुपए का कई गिफ्ट दे चुका है. अब यह सब लेने के बाद बाद प्रेमिका ने उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक (Muzaffarpur News) कर दिया है. अपनी प्रेमिका के इस अजीबो-गरीब बेवफाई को लेकर शिकायत करने रविवार की देर रात को प्रेमी जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना में पहुंचा और मदद की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में संबधित थाने में जाने और शिकायत करने की सलाह दी है.
प्रेमी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रेमी युवक जिले के मुशहरी थाना इलाके के एक गांव का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका शहर के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. कई वर्ष से दोनों में दोस्ती और प्यार है. पीड़ित प्रेमी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका को कई तरह के लाखों रुपए के उपहार दिए. यही नहीं, बल्कि आज भी वह इन दिए हुए गिफ्टों का ईएमआई भर रहा है. प्रेमिका के द्वारा अचानक ही कॉल को ब्लॉक किए जाने से वह बहुत परेशान है. अब पुलिस से इसलिए मदद की गुहार लगाई है.
'बीते दो तीन दिनो से कॉल नहीं उठा रही है'
प्रेमी ने पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में जिले के एक बीएड कॉलेज में बतौर अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है जबकि उसकी प्रेमिका राज्य स्वास्थ्य विभाग पटना में संविदा पर कार्यरत है. बीते दो तीन दिनो से कॉल नहीं उठा रही है और अब फोन को उसने ब्लॉक कर दिया है. पुलिस अब आगे आकर मेरी मदद करे.
मोहम्मदपुर थाना पहुंचा युवक
पूरे मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कहा मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के द्वारा बात नहीं करने की शिकायत की है. नंबर को ब्लॉक किए जाने की बात कही है. मामला में उसे अपने गृह थाना में जाकर शिकायत करने की सलाह दी गई है या सदर थाना में शिकायत कराने की सलाह दी गई है.