मुजफ्फरपुर: जिले में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के मामले में बड़ा इजाफा हुआ है. आधा दर्जन नए केस की पुष्टि के बाद जिले में डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ कर 32 (Muzaffarpur News) हो गई है. सभी मरीज ग्रामीण इलाकों से आए हैं. इसके बाद जिले में आंकड़ा बढ़ कर तीन दर्जन के करीब हो गया है. मामले में जिले के वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ. सतीश ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, एक केस चिकनगुनिया का बताया गया है. जिला में अब तक चार चिकनगुनिया के केस की पुष्टि हुई है. इसके बाद से जन जागरूकता और एंटी लार्वा फॉगिंग के निर्देश जारी किया गया है.


मुजफ्फरपुर में डेंगू के मामले में इजाफा जारी


वहीं, जिला में लगातार डेंगू के मामले में इजाफा जारी है. डेंगू के आज फिर से नया मामला सामने आया है. 10 नए केस डेंगू के तो चिकनगुनिया के एक नया मामला सामने आया है. इससे जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जिले में डेंगू के नए केस सरैया, साहेबगंज प्रखंड और मड़वन क्षेत्र से मिले हैं. वहीं, जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.


डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 


वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ. सतीश ने बताया कि सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं. एंटी लार्वा फॉगिंग दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर के भी निर्देश दिए गए हैं. विशेष रूप से भी ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. सभी पीएचसी के साथ को भी अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि आम तौर पर बरसात के बाद मच्छरों की संख्या में इजाफा होता है. इस वजह से भी डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस नेता से 'भिड़ने' वाली IPS अफसर का हुआ ट्रांसफर, नीतीश सरकार ने बुलाया पटना