Bihar News: मुजफ्फरपुर में नाबालिग अपहरण मामले में जामा मस्जिद के मौलाना गिरफ्तार, थाने में जुटे समर्थक
Muzaffarpur News: मामला नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची और नगर थाने क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास से मो. रिजवान को हिरासत में ले लिया.
मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण मामले में तिलक मैदान रोड स्थित जमा मस्जिद के इमाम मो. रिजवान को पुलिस ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार (Muzaffarpur News) कर लिया है. मामला समस्तीपुर जिले कल्याणपुर थाने का है. पुलिस (Bihar Police) ने नगर थाना की पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची और नगर थाने क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास से मो. रिजवान को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उसे नगर थाने पर लाया गया. इसे देखते ही देखते जामा मस्जिद के इमाम मो. रिजवान के एक दर्जन से अधिक समर्थक थाने में पहुंच गए.
समस्तीपुर ले जाकर वहां पूछताछ की जाएगी- पुलिस
गिरफ्तार मो. रिजवान के समर्थक थाने में पहुंच कर ये पता करने लगे कि मामला क्या है? पुलिस ने मो. रिजवान की गिरफ्तारी क्यों की है. वहीं, कल्याणपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि बीते महीने एक अक्टूबर को एक नाबालिग के अपहरण मामले में कल्याणपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस अब जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पूछताछ के बाद मो. रिजवान गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे समस्तीपुर ले जाकर वहां पूछताछ की जाएगी.
चचेरा भतीजा और भतीजी का मसला है- मो. रिजवान
वहीं, तिलक मैदान जमा मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मेरा चचेरा भतीजा और भतीजी का मसला है. इसको लेकर समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब 20 सालों से मुजफ्फरपुर में ही रह रहा हूं. मेरा उन लोगों से कोई रिश्ता नहीं है. वहीं, जमा मस्जिद के इमाम की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में माहौल गरम है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार को आई ससुराल की याद, बिजली विभाग के कार्यक्रम में खुलकर बताने लगे सब कुछ