मुजफ्फरपुर: एमआईटी कॉलेज (MIT College) और पुलिस के बीच बुधवार की शाम जमकर बवाल हुआ. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ना सिर्फ पथराव किया बल्कि पुलिस की पिस्टल तक छीन ली. करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया. इस बीच आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें से चार को गंभीर रूप से चोट लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके नाम को गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने समेत कड़ी कार्रवाई करने वाली है.


घटना के संबंध में बताया जाचा है कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास दो सिपाही बाइक से पुलिस लाइन लौट रहे थे. कॉलेज गेट के पास पुलिस और कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद छात्र पुलिस से उलझ गए. कहा जा रहा है कि उन्हें मारने पीटने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस सरकारी पिस्टल छीन ली. सूचना के बाद पुलिस लाइन से काफी संख्या में अन्य जवानों को भेजा गया. इसके बाद रणक्षेत्र में इलाका बदल गया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जिस RJD MLC पर अपहरण के मामले में कोर्ट से वारंट, नीतीश ने उसे बनाया कानून मंत्री


शाम में कॉलेज में होने वाली थी पार्टी


मौके पर कई थाना की पुलिस भी पहुंची. डीआईयू की टीम, क्यूआरटी, एसएसपी, एसडीएम और कई डीएसपी मौके पर पहुंचे. कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शाम छात्रों के बीच पार्टी होने वाली थी. मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पार्टी करने वाले छात्रों ने पुलिस पर हमला किया था. इस बीच उनमें से एक छात्र पिस्टल को लूटकर फरार हो गया. घटना में चार पुलिसकर्मी को चोट आई है. इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जा रही है. घायल जवानों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Patna News: किडनैपिंग केस में जिस दिन कोर्ट में पेश होना था उस वक्त शपथ ले रहे थे कार्तिकेय सिंह, बन गए मंत्री