Muzaffarpur News: जिले में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण दुकान से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 50 लाख रुपए से अधिक की आभूषण लूटी है. मामला सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड का है. बताया जा रहा है कि बाइक से पहुंचे तीन की संख्या में बदमाशों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान से 50 लाख रुपए मूल्य के ज्वेलरी लूट कर मौके पर से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
हथियार के बल पर बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप एक आभूषण दुकान में भीषण डकैती की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि आभूषण दुकान में पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाना शुरू किया फिर दो और बदमाश दुकान में हथियार लेकर घुस गए. दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. साथ ही दुकान से तकरीबन 50 लाख रुपए मूल्य का आभूषण समेट कर बदमाश आराम से फरार हो गए.
सभी सामान लूट कर हो गए फरार- दुकानदार
मामले में आभूषण कारोबारी ने बताया कि वह अपनी दुकान चला रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और सिर्फ चेन देखने की बात की कही. सारी चैनलों को देखने के बाद हथियार दिखाकर सभी चेन को वह बैग में डालने लगा, जिसका विरोध स्टाफ ने किया तो लुटेरों के साथ बाहर खड़े दूसरे बदमाश भी दुकान में आ गए. सभी सामान लूट कर फरार हो गए. सभी बदमाश बाइक से आए हुए थे और घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए हैं.
एसआईटी का किया गया गठन- एएसपी
मामले को लेकर टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तीन की संख्या में आए हुए बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. स्वर्ण आभूषण ने 51 लाख मूल्य के स्वर्ण की लूट की बात बताई है. मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: हाजीपुर में RJD के बैनर तले इफ्तार पार्टी का आयोजन, आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन