Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सूटकेस में मिले बेटी के शव मामले में मां गिरफ्तार, क्राइम पेट्रोल देख की थी हत्या
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में सूटकेस में मिली मासूम की लाश मामले में मां काजल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी का खुलासा किया.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में सूटकेस में मिले मासूम बच्ची के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मासूम की मां ने ही हत्या की थी. किचेन के चाकू से गला काटकर मां ने उसकी हत्या कर दी थी. रामपुर हरि थाना क्षेत्र से महिला की गिरफ्तारी हुई है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि महिला का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, घटना 24 अगस्त को हुई थी. आरोपी महिला काजल एक लाल रंग का सूटकेस को लेकर घर से निकली थी और लोगों को बताया था था कि वह अपनी बहन के बर्थ डे पार्टी पर जा रही है जिसके बाद एक अन्य बैग को लेकर घर से निकली. घटना को अंजाम देने के लिए मां ने किचेन में रखे हुए एक चाकू का इस्तेमाल किया था और फिर अपनी बेटी को बैग में पैककर उसे ले जाकर बाहर फेंक दी थी और फरार हो गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला काजल का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बच्ची को लेकर दोनों के बीच में अनबन हुआ करती थी जिसको लेकर के कई बार प्रेमी ने कहा था कि अकेले ही आना होगा और फिर शादी कर लेंगे. इसके बाद आरोपी महिला ने खुद से बेटी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और एक बड़ी खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया, लेकिन घटना के दो दिनों के बाद वो पकड़ी गई.
सिटी एसपी ने दी जानकारी
मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि मासूम बच्ची की हत्या मामले में मिले नमूने और चाकू पर एफएसएल की रिपोर्ट में आरोपी का सैंपल मैच कर गया. इस कांड में प्रेमी की कोई भूमिका नहीं मिली है. हत्या के बाद काजल कुमारी फरार हो गई थी. अपने प्रेमी के घर रामपुर हरि थाना क्षेत्र में प्रेमी के घर से उसे पकड़ा गया है. घटना में उसने संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पकड़ी गई आरोपी महिला से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: जातीय जनगणना के मुद्दे पर तैयार हो रही है नई पटकथा? चिराग के बयान पर तेजस्वी बहुत कुछ कह गए