मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुखिया की दबंगई का मामला सामने आया है. हरदी पंचायत के मुखिया राकेश कुमार मंटू ने मंगलवार को सरेआम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह की पिटाई कर दी. पूरी घटना बीडीओ के सामने हुई. मामला मोतीपुर प्रखंड का है. मारपीट के दौरान प्रखंड कार्यालय में लोगों की भीड़ जुट गई. ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 


बताया जा रहा है कि प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों के विरोध के बाद मुख‍िया अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल गए. मारपीट में पंचायत सचिव सुरेश सिंह जख्‍मी हो गए. सच‍िव ने बताया कि बीडीओ के साथ वह मीट‍िंंग कर रहे थे, इसी दौरान वहां पर मुखिया पहुंच गए और मारपीट करने लगे. मुखिया के साथ करीब 20 और लोग थे. मारपीट के दौरान सचिव ने गले से चेन और रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. उन्‍होंने बताया कि बीडीओ और अन्‍य कर्मियों ने इस दौरान उन्‍हें बचाया.   


ये भी पढ़ें- बिहार में महाराष्‍ट्र की तरह मचेगा सियासी घमासान? तेजस्‍वी यादव बनेंगे मुख्‍यमंत्री? मांझी कर सकते हैं 'खेला', आंकड़ों से समझिए


मुखिया की गिरफ्तारी की कर रहे मांग 


इस घटना के बाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में आक्रोश है. वे लोग मुखिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया क‍ि मामला बहुत संगीन है. जनप्रतिनिधि को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए. बीडीओ प्रशांत कुमार ने मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, इस मामलें को लेकर मुखिया राकेश कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है. मुखिया ने बीडीओ और सीओ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. कहा, वह वार्ड सदस्‍यों के साथ बैठक में गए थे, इसी दौरान वार्ड सदस्‍यों और पंचायत सचिव के बीच विवाद शुरू हो गया. वह तो केवल बीच-बचाव करने गए थे. 


ये भी पढ़ें- AIMIM MLAs Joins RJD: अख्तरुल ईमान का नहीं डोला 'ईमान', लालू और नीतीश कुमार के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी के हैं खास