मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड फौजी के पुत्र और कुख्यात राजा ठाकुर (Raja Thakur Murder) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार देर रात की है. राजा ठाकुर अपनी गायब बाइक की तलाश कर रहा था. इसी दौरान दो दर्जन लोग युवक को उठा कर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला. पूर्व में भी युवक का आरोपियों के साथ गैंगवार हो चुका है. घंटों गोलीबारी हुई थी. उस वक्त भी राजा ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. उस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी.


वहीं यह भी कहा जा रहा है गुरुवार की देर रात उसे जियालाल चौक के समीप बुलाया गया था. यहां खाना-पीना करने के बाद राजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की अल सुबह स्थानीय लोगों ने देखा. मौके पर पुलिस पहुंची. उसे एसकेएमसीएच में लेकर पुलिस पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- बिहार के बांका में डायल 112 पर फोन कर महिला ने मांगी मदद, पुलिस पहुंची तो ग्रामीण ने कर दिया हमला, VIDEO देखें


सूरज और अंकित से दुश्मनी


अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर राजा ठाकुर की मां विभा देवी ने बताया कि उसके पुत्र की बाइक देर रात चोरी हो गई थी. वह खोजने के लिए निकला था. इस दौरान सूरज राय और अंकित राय ने उसका अपहरण कर लिया. फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. विभा देवी ने बताया कि पूर्व में भी इनके परिवार से सूरज और अंकित से दुश्मनी चल रही थी. पहले भी उनके बेटे पर हमला हुआ था. उनके बेटे के पैर में गोली मारी गई थी.


इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि युवक राजा ठाकुर पर भी दर्जन भर मामले दर्ज थे. इसमें कई संगीन मामले भी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बगहा में बाघ ने मचाया आतंक, दो दिन में दूसरा शिकार, अब तक 6 मरे, 9 महीने में 7 लोगों पर हमला