Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, नदी किनारे मिली लाश, कई दिनों से गायब थे तीनों
Murder in Muzaffarpur: गायघाट थाना क्षेत्र के केवटसा में बागमती नदी किनारे से लाश मिली है. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल वाले फरार हैं.
![Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, नदी किनारे मिली लाश, कई दिनों से गायब थे तीनों Muzaffarpur News: Murder of wife and 2 children in Muzaffarpur dead body found on river bank ann Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, नदी किनारे मिली लाश, कई दिनों से गायब थे तीनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/028cfb8af70eb33623b37a7f5d9d68ef1663992273476169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के केवटसा में बागमती नदी के किनारे से एक ही परिवार के तीन लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार की शाम जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. महिला और दो बच्चों के शव की पहचान गायघाट निवासी दीपक साह की पत्नी नीतू कुमारी (28 वर्ष), बेटी गंगा (04 वर्ष) और बेटे सुजीत (06 वर्ष) के रूप में की गई. मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं ससुराल के लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से ये तीनों गायब थे. वारदात के बाद ससुराल वाले फरार हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा. महिला के मायके वालों ने पति दीपक पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दहेज नहीं मिलने के कारण ये तीनों हत्या की गई है. मृतका नीतू के मायके की रिश्तेदार मुखिया ने भी हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि दीपक पहले जालंधर रहकर काम करता था. कुछ दिनों से गांव में ही रह रहा था. फिलहाल किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Tour: जानिए उस मंदिर को जहां पूजा करेंगे अमित शाह, 120 साल पुराना इतिहास, पूरी होती है मनोकामना
ससुर ने कहा- पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
वहीं मृतका के ससुर ने इस घटना को लेकर बताया है कि दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. उसके बाद से वो बीते मंगलवार से गायब थी. इसकी जानकारी उन लोगों को भी नहीं थी. आज यह जानकारी हुई है कि बहू और बच्चों का शव पानी में मिला है.
पोस्टमार्टम कराने के बाद होगा खुलासा
अब वहीं इस पूरे मामले को लेकर के मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं. इस मामले में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि घटना कैसे घटी है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: अब लीजिए आधुनिक सीटों का आनंद, पटना और राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)