मुजफ्फरपुर: जिले में शराब के धंधेबाज पति-पत्नी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने शराब की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार (Muzaffarpur News)  किया है. बताया जा रहा है कि दोनो ब्रांडेड कंपनी की शराब लग्जरी कार में रख कर तश्करी करते थे. सोमवार की देर रात मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मदनानी गली में शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने खरीददार बन कर शराब का ऑर्डर किया, जिसके बाद कार से शराब की डिलीवरी (Liquor Smuggling) करने पहुंचे दंपती को पकड़ लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को महंगे ब्रांड की विदेशी शराब मिली.
 
सख्ती दिखाने पर गिरफ्तार दंपती ने बताई पहचान


पुलिस ने शराब के साथ कार को जब्त कर लिया और दंपती को तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों अपना नाम पता बदल बदलकर बता रहे थे. सख्ती दिखाने के बाद दोनों की पहचान रामबाग इलाके के सन्नी उर्फ राहुल और उसकी पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है. दोनों ने शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों का नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी. निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.


पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी


वहीं, पूरे मामले में मिठनपुरा थाना के एसआई राहुल कुमार ने बताया कि शराब की तलाशी के क्रम में दो लोगों को पकड़ा गया है. दोनो धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया गया कि दंपती उच्चवर्गीय लोगों के कॉल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे. कार से शराब की तस्करी करते थे. दोनों आपस में पति पत्नी हैं और कोई शक नहीं करे इसके लिए पति अपनी पत्नी का सहारा लिया करता था. दोनो पकड़े गए हैं और आगे की करवाई की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: पटना की लेडी सिंघम से मशहूर काम्या मिश्रा दरभंगा की बनी ग्रामीण एसपी, आठ IPS का तबादला