मुजफ्फरपुर: जिले में एक 12 वर्षीय बच्चे की बुधवार को स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे गांव में ही इलाज करवाया, लेकिन उसकी मौत (Muzaffarpur News) हो गई. मामला जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के रामदास मझौली खेतल पंचायत के उक्रमित माध्यमिक विद्यालय राघो मझौली का है. बताया जा रहा है कि एक बच्चे की ठंड लगने से स्कूल में अचानक ही तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद से उसके अभिभावक को इसकी सूचना दी गई और अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
मो. कुर्बान ने ठंड ज्यादा लगने की सूचना दी- प्राचार्य
मृत छात्र की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के राघो मझौली निवासी मो. इस्लाम के 12 वर्षीय पुत्र मो. कुर्बान के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार परिजन शव को अपने घर ले गए और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बच्चे प्रार्थना के बाद अपने-अपने कक्षा में चले गए. मो. कुर्बान ने कुछ देर बाद ठंड ज्यादा लगने की सूचना दी. इसके बाद उसे घर भेजा गया.
'घर पहुंचते ही वह उल्टी करने लगा'
वहीं, मो कुर्बान के परिजनों ने बताया कि स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे घर भेजा दिया गया था. घर पहुंचते ही वह उल्टी करने लगा और दस्त होने लगा. इसके बाद एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने ठंड लगने से मौत होने की बात कही है. बता दें कि मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने ठंड को देखते हुए लोगों से अपील की है कि घर से ज्यादा नहीं निकले और बहुत जरूरी काम हो तो पूरा गर्म कपड़े पहनकर ही निकले. उन्होंने इसके प्रभाव से बच्चे और बुजुर्गो को खासकर ठंड से बचने की सलाह दी है.
नेता प्रतिपक्ष ने की मुआवजे की मांग
वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ठंड से बच्चे मर रहे हैं. जिला अधिकारियों व शिक्षा विभाग में में टकरार चल रहा है. प्रशासनिक अराजकता के कारण बच्चे मर रहे हैं. बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाई जा रही है. मुजफ्फरपुर में जिस बच्चे की ठंड से मौत हो गई, उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.