मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात गश्ती कर रही पुलिस की गाड़ी के द्वारा एक कंटेनर को रोकने पर बदमाशों ने कंटेनर को पुलिस की गाड़ी पर ही चढ़ा (Muzaffarpur Crime) दिया. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई. साथ ही एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कंटेनर में ऑटो लोड किए गए थे, जिसको रोकने के क्रम में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. कंटेनर को चोरी करके बदमाश भाग रहे थे. हालांकि पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया.
घायलों को एसकेएमसीएच में कराया गया भर्ती
घटना सरैया थाना क्षेत्र की है. चोरी की कंटेनर को रोकने गई पुलिस के ही गाड़ी पर कंटेनर के ड्राइवर ने कंटेनर को चढ़ा दिया, जिसमें जवान महेश यादव की मौत हो गई, जो कि पटना जिले के मोकामा का रहने वाला है. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल गए. सभी को आनन फानन में सभी की एसकेएमसीएच भर्ती कराया गया, जिसमें हवलदार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल सब इंस्पेक्टर बीएन सिंह और सिपाही का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए लाइन डीएसपी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है, जिसमे कंटेनर को रोकने के क्रम में ये घटना हुई है, जिसमें एक पुलिस वाले कि मौत हो गई, जबकि दो पुलिस वाले घायल हैं. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चोरी कर भाग रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला