मुजफ्फरपुर: जिले में शुक्रवार को कटरा प्रखंड के बागमती नदी (Bagmati River) को पार करने के दौरान एक 25 साल का युवक लापता हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मगरमच्छ ने युवक की जान ली है. लोगों ने आशंका जताई है कि युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई होगी. मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित गंगिया हरपुर घाट की है. युवक छठ पूजा के लिए घाट बनाने गया था. वहां नदी में नहाने उतरा लेकिन, वापस नहीं लौटा. पुलिस मामले की जांच कर रही. युवक की खोजबीन की जा रही है.
लोगों में मगरमच्छ का खौफ, कहा अक्सर देखे जाते यहां मगरमच्छ
लोगों के अनुसार इस नदी में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं. आशंका जताई जा रही कि मगरमच्छ के द्वारा उसका शिकार कर लिया गया है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में यह आग की तरह फैल गई. लोगों ने अपने स्तर से युवक की तलाश शुरू की और मामले की जानकारी कटरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. युवक 25 साल का श्रवण कुमार है. वह पुणे में फर्नीचर का काम करता था. छठ पर्व को लेकर घर आया था.
गहरे पानी में फंसे थे दोनों एक हो गया लापता
बागमती नदी में नहाने के दौरान दोनों दोस्त नदी में उतरे थे. नदी पार करने के दौरान श्रवण और प्रिंस बीच मझधार में ही फंस गए. स्थानीय लोगों के द्वारा एक को तो बाहर निकाला गया, लेकिन दूसरा गहरे पानी में फंस गया. इसके बाद वह नहीं मिला. घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से छठ व्रतियों के बीच दहशत का माहौल है. लोग बागमती नदी में मगरमच्छ होने की लोग आशंका जता रहे हैं.
कई बार बागमती नदी में मगरमच्छ को घूमते देखा गया
बता दें कि बीते दिन पूर्व कटरा के विभिन्न इलाकों में बागमती नदी में मगरमच्छ को घूमते हुए देखा गया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी नीरज कुमार का कहना है कि दोनों दोस्तों ने बागमती नदी में छलांग लगाई थी. पहले एक बार तो पार कर लिया. दूसरी बार दोनों बीच मझधार में ही फंस गए. शोर करने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने भी नदी में छलांग लगा दी. एक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दूसरे को नहीं बचा सके.
मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा नदी किनारे छठ घाट बनाने गया था. इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि वह नदी में डूब गया है. स्थानिय बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ के बाद से ही यहां नदी में हमेशा मगरमच्छ देखे जाते हैं जिससे यहां के लोग हमेशा उसके दहशत में रहते हैं. पूर्व में भी मगरमच्छ द्वारा कई लोगों पर हमला किया गया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: मनोज तिवारी को देख तेजस्वी यादव को भागना पड़ा? सांसद और भोजपुरी स्टार का abp न्यूज पर खुलासा