(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarpur Firing: बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से दहला मुजफ्फरपुर, गोली लगने से तीन की हालत गंभीर
Bihar Crime: मामला मीनापुर थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से तीनों घायल का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने शनिवार की देर शाम बाप बेटे समेत एक पूर्व सरपंच को गोली मार दी. तीनों का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाप बेटे अपनी दुकान बंद करके स्थानीय पूर्व सरपंच के साथ घर लौट रहे थे जिस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, घटना को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल में पहुुंचकर मामले में पूछताछ कर जांच में जुट गई.
घटना के बाद लोगों में दहशत
घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के नेयोरा बाजार की है जहां घायलों की किराना दुकान थी. घायलों में पिता-पुत्र के रूप में नंदलाल साह और नीरज के रूप में पहचान हुई जबकि तीसरे व्यक्ति विजय प्रभाकर पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. वहीं, दोनो पिता पुत्र किराना व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. तीनो घायल न्योरा बाजार के ही रहने वाले हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
मामले में डीएसपी ने क्या कहा?
घटना के संबंध में डीएसपी असरार अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मामले के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायलों के परिवार वाले अभी कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं हैं वे जानकारी देंगे उसके बाद मामले में पुलिस आगे की करवाई करेगी जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है. हर एंगल से मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जेडीयू हमेशा मुसलमानों के साथ RSS वाली...', आरजेडी विधायक का नीतीश कुमार की पार्टी पर बड़ा आरोप