मुजफ्फरपुर: जिले में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत (Muzaffarpur News) हो गई. वहीं, 2 से 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया था. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर मोहल्ले का है. रविवार को घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इस दौरान में दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और आगे की करवाई में जुटी हुई है. आंख की रोशनी गंवाने वाले धर्मेंद्र राम ने बताया कि उसको शराब पिलाई गई थी. इस वजह से आंख खराब हुई है. वह एक मजदूर है और मजदूरी करके आया था उसने दो तीन दिन पहले शराब का सेवन किया था. 


मौके पर जुट गई थी लोगों की भीड़


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी ने एक हफ्ते पूर्व और कुछ ने दो दिन पहले जहरीली शराब का सेवन किया था और जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि अन्य दो की आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों और भीड़ उमड़ पड़ी और मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय उमेश शाह और 32 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है. इसके अलावे 45 वर्षीय राजू शाह और 26 वर्ष धर्मेंद्र राम के आंखों की रोशनी चली गई है.


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया है. दोनों महिलाएं पर शराब बेचने के आरोप लगे हैं. वहीं, पूरे मामले में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि दो लोगों की शराब पीने से मौत की बात सामने आई है और दो लोगों की आंखों की रोशनी गई है. इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है. आंखों की रोशनी जाने वाले दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: कैमूर में मवेशियों से भरी गाड़ी और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, भीषड़ सड़क दुर्घटना में मौके पर दो की मौत