Bihar News: मुजफ्फरपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर की हुई गिरफ्तारी, बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे बिहार?
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर: जिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के दो शूटर को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया. दोनों गैंगस्टर नेपाल भागने की फिराक में थे. दोनों की गिरफ्तारी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर की पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में हुई है. गिरफ्तार शूटर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. एसएसपी राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि दोनों ही नेपाल में भागने की फिराक में थे तभी एसटीएफ और पुलिस की एक ज्वाइंट कार्रवाई में गिरफ्तार हुई. शूटर की पहचान सुनील बारोलिया और शहनवाज शाहिद के रूप में हुई है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पकड़े गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दोनों शूटर से पुलिस पूछताछ कर रही है. यूपी और हरियाणा की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. दोनों को ट्रांजिट रिमांड में लेकर पुलिस जाएगी. दोनों की आरोपी में से एक बिहार के सीतामढ़ी जिला का रहने वाला है, जो शाहनवाज शाहिद है जबकि एक अन्य राजस्थान के जयपुर का रहने वाला. दोनों हरियाणा के रोहतक में रहकर वारदात को अंजाम दिया करते थे.
क्राइम ब्रांच ने दी थी सूचना- एसएसपी
लॉरेंस गैंग के दो शूटर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें की सीतामढ़ी जिले का रहने वाला शाहनवाज शाहिद और सुनील नाम के एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. क्राइम ब्रांच की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. दोनों ही बड़े गैंग के लिए काम करते थे. देर रात बॉर्डर के पास पकड़े गए हैं. विशेष पुलिस टीम को सूचना दी गई है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Guest Teachers: गेस्ट टीचर्स को जल्द मिल सकती है खुशखबरी! गोपालगंज पहुंचे केके पाठक, दिए संकेत
कई मामलों में थे आरोपी
सूत्रों की माने तो दिल्ली और एनसीआर गोलीबारी करने हत्या एक्सटॉर्शन और फिरौती मांगने के मामले में वांछित शाहनवाज शाहिद बड़ा शूटर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था. हरियाणा क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.