Muzaffarpur News: विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार के लिए प्रार्थना करने पहुंचे मंदिर, अब इस मुद्दे पर साधा निशाना
Bihar Politics: सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की है.
![Muzaffarpur News: विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार के लिए प्रार्थना करने पहुंचे मंदिर, अब इस मुद्दे पर साधा निशाना Muzaffarpur News: Vijay Kumar Sinha reached Baba Garib Nath Temple to pray for Bihar Mahagathbandhan Government, now targeted on this issue ann Muzaffarpur News: विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार के लिए प्रार्थना करने पहुंचे मंदिर, अब इस मुद्दे पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/a761d0e4797172c4e61be2247a46d1461676875646012576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बिहार की महागठबंधन सरकार (Bihar Mahagathbandhan) को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है. सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार सूबे में जातीय उन्माद पैदा कर शांति को खराब कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में माफिया राज स्थापित हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को भगवान सद्बुद्धि प्रदान करें. इसकी प्रार्थना कर रहे हैं.
बिहार में चरम पर अपराध
बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा बोले कि सरकार की नियति का लोग अब आभास कर रहे हैं और लगातार खराब हो रही कानून और व्यवस्था उनकी मंशा को जाहिर कर रही है. बिहार में अपराध चरम पर है. पुलिस माफिया गठजोड़ है, हत्या में शामिल सरकार के मंत्री को बचाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कांटी थाना क्षेत्र में हुई राहुल की हत्या को लेकर हमला बोला. कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे. बोले कि हत्या के बाद मामले में शामिल हुए सरकार के नुमाइंदे के खिलाफ में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब बीजेपी बढ़ते हुए अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी.
बीजेपी हमेशा लोगों के हित में काम करती है
कहा कि मैं मां भारती का संतान हूं और इस संकल्प को भी लेकर कि देश के साथ सूबे की शांति व्यवस्था को लेकर बीजेपी हमेशा तत्पर रहती है. लोगों के हित में काम किया है. बता दें विजय कुमार सिन्हा सोमवार को मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करने पहुंचे थे. वहां से कांटी में छात्र की हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलेंगे. इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी पर कई तरह के आरोप लगे हैं जिसे लेकर विपक्ष बार बार सरकार को घेर रहा है. सिन्हा ने बाबा गरीबनाथ मंदिर पूजा और दर्शन करके आशीर्वाद लिया और बिहार सरकार की सद्बुद्धि के लिए भी कामना की.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में मॉर्निंग वॉक करने निकला था बैंक मैनेजर, अचानक गायब, अब तक कोई सुराग नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)