Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. मृतक व्यक्ति की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव के रहने वाला श्याम सहनी के रूप में हुई है. श्याम सहनी की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से हुई है, लेकिन अब इस मामले में पुलिस का बड़ा बयान आया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है बल्कि थिनर (पेंट में मिलाया जाने वाला केमिकल) पीने से हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार श्याम सहनी टेंट हाउस के साथ-साथ कपड़ा दुकान भी चलाता था. श्याम के दो छोटे छोटे बेटे हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव में संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से तीन लोग बीमार हो गए. इसमें श्याम सहनी की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बीमार मनीष और विरोधी सहनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मृतक की पत्नी ने क्या कहा?


वहीं, श्याम की पत्नी रेणु का कहना है कि उसका पति सोमवार की शाम शराब पीकर आया. रात में ठीक रहा, लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसकेएमसीएच ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने आनन फानन में शव को गांव लाकर दाह संस्कार भी कर दिया. शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. श्याम की पत्नी रेणु ने बताया कि श्याम के साथ तीन अन्य लोगों ने शराब पी थी.


मामले में पुलिस का आया बयान


इस मामले को लेकर पुलिस का कुछ और ही कहना है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि श्याम टेंट का काम करता था. टेंट हाउस के गोदाम में ही काम चल रहा था. इसी दौरान पानी समझकर उसने थिनर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं कि सारण, सीवान के बाद अब क्या अब मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत हुई है?


ये भी पढ़ें: बिहार में शराब के अवैध धंधे में लगे माफिया हो जाएं अलर्ट, CCA के तहत होगी कार्रवाई, तैयारी शुरू