मुजफ्फरपुर: बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जहरीली शराबकांड में मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है. मिली जानकारी अनुसार बुधवार को निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक व्यक्ति और मंगलवार को देर रात एसकेएमसीएच में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. एसकेएमसीएच में मरने वाले शख्स की पहचान मानिकपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सहजाद के रूप में हुई है. जबकि बुधवार निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्णनंदन ओझा ने दम तोड़ दिया है.
दो लोग अब भी अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि कपरपुरा निवासी 35 वर्षीय कृष्णनंदन बतहू ओझा का पुत्र है. वहीं, अभी दो अन्य लोगों का इलाज भी चल रहा है. मालूम हो कि इससे पहले दो दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. बीते रविवार को कांटी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद पूरा मामला प्रकाश में आया था. घटना के बाद वरीय अधिकारियों द्वारा कांटी थाना प्रभारी और दो चौकीदारों पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
50 से अधिक लोगों की मौत
गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों जहरीली शराब पीने की वजह से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज, सीवान, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में लोग जहरीली शराब के सेवन के कारण बेमौत मारे गए हैं. इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है. जगह-जगह छापेमारी कर शराब बरामद की जा रही है. साथ ही अवैध शराब बनाने के काम में लगे लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: सुपौल में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों के साथ अर्घ्य देने पहुंचा था घाट
Bihar Crime: अररिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोलीबारी में शख्स की मौत, तीन घायल