मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के आरजेडी नेता तुलसी राय के अपहरण मामले में फंसे साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी में है. मुजफ्फरपुर कोर्ट ने अपहरण मामले में साहेबगंज विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. उसके बाद अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुर्की को लेकर भी तैयारी शुरू कर रही है.


राजू सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी


एसएसपी राकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट जारी हो गया है और अब अगली प्रक्रिया कुर्की को लेकर है, जिसको लेकर भी जल्द ही कोर्ट से आदेश लेंगे. वहीं लगातार फरार चल रहे बीजेपी विधायक राजू सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर भी सरेया एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. बीते दिनों अपहरण मामले में बीजेपी विधायक राजू सिंह के पटना आवास और मुजफ्फरपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने की थी. 


आरजेडी नेता तुलसी राय ने लगाया था अपहरण का आरोप


बीते 25 तारीख को बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय द्वारा अपहरण करके अपने कोल्ड स्टोरेज पर ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद जिले की पुलिस हरकत में आई थी और राजू सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान राजू सिंह के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापेमारी भी की गई थी, जिसके बाद से वो फरार चल रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: Jehanabad Murder: बिहार के जहानाबाद में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, क्रिकेट में पैसों को लेकर हुआ था विवाद