Bihar News: सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में फरार चालक गिरफ्तार, बोले SSP- कबूल की ये बात
MP Son Death Case: सांसद वीणा देवी पुत्र छोटू सिंह की मौत बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में हुई एक दुर्घटना है. एफएसएल जांच में यह बात सामने आई है. हालांकि पुलिस का अनुसंधान अभी जारी है.
Death Case Of MP Veena Devi Son: मुजफ्फरपुर में बीते 23 सितंबर की शाम सात बजे बाइक से घर आ रहे एलजेपी (आर) सांसद वीणा देवी पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत मामले में पुलिस को सफलता मिली है. घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक सह ओनर को पकड़ा गया है. एसएसपी राकेश कुमार के जरिए गठित विशेष पुलिस टीम ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन को जिला के पानापुर करियात थाना क्षेत्र से बरामद किया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
अब तक की जांच में दुर्घटना की बात आई सामने
एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओ पर जांच रही है. राकेश कुमार ने बताया अब तक की जांच में दुर्घटना की बात सामने आई है, अनुसंधान जारी है. पूरे मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र मौत मामले में अब तक की जांच में दुर्घटना होने की बात सामने आई है. एक वाहन जिससे ये घटना हुई थी और इसमें मृतक की बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हुई थी. एफएसएल जांच में भी यह बात सामने आई है. हालांकि हमारा अनुसंधान जारी है और अलग अलग बिंदुओ पर और तकनीक आधार पर जांच जारी है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि एसआईटी अलग-अलग बिंदुओ पर जांच कर रही है. अभी यह पूरा खुलासा नहीं है. घटना में जो वाहन चालक फरार हो गया था उसको पकड़ा गया है. वही गिरफतार ड्राइवर ने कबूल किया है की वो अपने रास्ते से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से हम काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे और मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी.
पूरे मामले पर गहराई से जांच में जुटी पुलिस
हालांकि लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद छोटू सिंह के पिता जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह ने साजिश कर हत्या की आशंका पर जैतपुर ओपी में केस दर्ज कराया है. अज्ञात लोगों और अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब पूरे मामले की जांच हत्या की आशंका की ओर मुड़ गई है. यही वजह है कि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच गहराई से कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर हो रही लाखों की ठगी