(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, गंगा स्नान कर लौट रहे थे लोग, 3 की मौत
Bihar News: मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र की है. ऑटो सवार सभी लोग सीतामढ़ी लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार (28 नवंबर) की अल सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में सात लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान के बाद सभी सीतामढ़ी लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज के पास की है.
मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल
बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो से लौट रहे थे. इस दौरान अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ऑटो के चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं करीब सात लोग घायल हुए. घायलों में कई की हालत गंभीर है. सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के पुनरवारा के रहने वाले हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए तीनों शव
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. फकुली ओपी के एएसआई अनिश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3:00 के आसपास सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित ऑटो की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हुई है. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल थे जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं.
हादसे के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे
इधर, सड़क हादसे के बाद मौके पर आसपास के कुछ लोग जुट गए. हादसे में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में 14 साल की प्रियंका कुमार, 25 वर्षीय सिंधु देवी, 47 वर्षीय अभय राज, 60 वर्षीय नागेश्वर मांझी, मुकेश साह, फूलो देवी और कांति देवी शामिल हैं. हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़ें- 'सनातनियों का अपमान, KK पाठक मोहरा', बिहार में छुट्टियों पर फिर विवाद, BJP बोली- नीतीश सरकार वापस ले फैसला