मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 9 से दस लोग जख्मी हुए हैं. घटना देर शाम मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र की है. एक स्कॉर्पियो का चालक अनियंत्रित हो गया और गाड़ी होटल में घुस गई. वहां चाय-नास्ता कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी हाईवे को जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी. उस पर प्रशासन लिखा हुआ है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. आनन-फानन में घायलों को होटल से निकालकर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए सबको एसकेएमसीएच (SKMCH) रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई. पांच लोगों की हालत गंभीर है और वो मौत से जूझ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- बिहारः हिजाब विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, RJD सांसद ने बताया चुनावी मुद्दा


मुआवजा और आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
वहीं, दूसरी ओर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया गया. मौके पर कांटी, मीनापुर और पानापुर थाने की पुलिस पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ समझने को तैयार नहीं थी. पुलिस के साथ नोकझोंक हुई. इसके बाद काफी संख्या में अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया. उचित कार्रवाई और मुआवजा के आश्वासन दिया गया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और लोग माने. 


इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो मोतिहारी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी. अचानक से चालक होटल की तरफ मुड़ गया. जब तक लोगों को समझने का मौका मिलता तब तक गाड़ी होटल में घुस गई. स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में सिर्फ चालक था लेकिन घटना के बाद कहां गया इसके बारे में किसी को नहीं पता. 


यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश Vs स्पीकर सिन्हा: आखिर वो मामला क्या है जिसपर दोनों नेता सदन में उलझ गए? सूबे की राजनीति में तूफान बरपा है