Muzaffarpur Robbery: मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूट मामले को पुलिस ने महज एक घंटे में ही खुलासा कर लिया. मुसहरी थाना क्षेत्र में आज (19 नवंबर) दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से ₹1.9 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसके बाद इस मामले में खुद आरोपी सीएसपी संचालक ने प्लॉनिंग की थी. इस मामले में एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक ने ही खुद लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो लोगों को हायर किया था.


क्या है मामला?


दरअसल, जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के बेडौलिया में बंधन बैंक के सीएसपी संचालक ने आज लाखों रुपये की लूट को लेकर शिकायत कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच में लूट करने वाले दोनों लुटेरों को पकड़ लिया. सघन जांच और पूछताछ में पता चला कि सीएसपी अमित कुमार ने इसकी प्लानिंग की थी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाशों को बुलाया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लूट की सभी राशि को जब्त कर लिया. वहीं, इस मामले में दोनों आरोपी और सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी


पूरे मामले में एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने बताया मुसहरी थाना क्षेत्र में सीएसपी बैंक संचालक ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसका खुलासा कर लिया गया है. लूट की प्लानिंग खुद सीएसपी संचालक अमित कुमार ने अपने दो लोगों से करवाई थी. दोनों को पकड़ लिया गया है. पता चला कि लूट के लिए इन लुटेरों को उनके कर्मी ने ही बुलाया था. लूट की राशि बरामद कर ली गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: जिस गाड़ी से घूमते हैं CM नीतीश वही उड़ा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पॉल्यूशन तक फेल