मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से सोमवार को युवक-युवती का शव बरामद किया गया था. शव बरामद होने के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी क्रम में गुरुवार को होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जो चौंकाने वाला है. दरसअल, होटल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घटना वाले दिन क्या हुआ था.
युवती को खींचकर कमरे के अंदर ले गया था युवक
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रविवार को पहले दोनों युवक-युवती रात के 11 बजे के करीब होटल आते हैं. फिर थोड़ी देर में ही युवती रोती हुई कमरे के बाहर निकलती है. लेकिन युवक उसे बालों से खींच कर कमरे के अंदर ले जाता है. खींच कर कमरे में ले जाने के बाद युवक उसकी गोली मारकर हत्या कर देता है और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लेता है.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को दोनों का शव होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला था और दोनों के सिर में गोली लगी हुई थी. इस संबंध में होटल प्रबंधन ने बताया था कि मृतक का नाम मनीष श्रीवास्तव है, वहीं, मृतिका का नाम निशा है. मुजफ्फरपुर का ही रहने वाला है, जबकि मृतिका के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.
रेड लाइट एरिया की रहने वाली थी मृतिका
हालांकि, पुलिस जांच में मृतिका की पहचान रेड लाइट एरिया में रहने वाली रानी के रूप में हुई है, जो ओर्केस्ट्रा में डांस किया करती थी. जबकि मृतक युवक मनीष श्रीवास्तव कांटी थाना क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारी का बेटा है, जो शहर के ही अहियापुर में रहता था. दोनों के बीच पुराना प्रेम संबंध था.
घटना वाले दिन दोनों पति-पत्नी बन होटल के कमरे में रुके थे. मृतक ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर रूम लिया था, जबकि युवती ने अपनी सही पहचान नहीं बताई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. वहीं, पूरी घटना में होटल की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उस एंगल से भी जांच जारी है.
होटल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध
दरसअल, बिना पहचान पत्र के कमरा देना होटल की भूमिका को संदिग्ध बना रहा है. वहीं, होटल में मृतकों के कमरे के ठीक बगल वाले कमरे में जूठे बर्तन और सिगरेट के जले हुए टुकड़ो से ये साफ पता चलता है कि बगल के कमरे में भी कुछ लोग ठहरे हुए थे. मगर देर रात होटल में दो गोली चलने के बाद भी किसी को पता नहीं चला, ये बात संदेह पैदा कर रही है.
इस पूरे मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक-युवती की पहचान हो गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अगर होटल की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो एसडीओ द्वारा होटल को बंद करवाने की अनुमति लेकर करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
क्या आप 0000000000 जैसा मोबाइल नंबर जानते हैं? नहीं न, लेकिन बिहार में ऐसा कमाल हुआ है, जानिए- माजरा
मंत्री बनने के बाद बोले जमा खान- विकास करने के मकसद से थामा है जेडीयू का दामन