मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के तस्करी का मामला भी बढ़ गया है. ताजा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस लिखी गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. बता दें कि जिले के औराई में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेब की आड़ में शराब ले जा रही एक ट्रक और एक पुलिस लिखी गाड़ी जब्त की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


नए-नए तरीके अपना रहे तस्कर


बिहार में शराबबंदी लागू होने की वजह से आए दिन शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए तरीके आजमाते हैं. इसी क्रम में आज शराब से भारी ट्रक को तस्करी के लिए पुलिस लिखी गाड़ी से स्कॉट करते हुए लेते जाने के दौरान उत्पाद विभाग की ने पकड़ लिया गया, वहीं मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


पंजाब के दो लोगों को किया गया गिरफ्तार


इस संबंध में फोन पर बात करते हुए मुजफ्फरपुर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान ट्रक में सेब के बीच छिपा कर ले जाए जा रहे लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है. वहीं पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.