Bihar News: मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की बर्बरता से हुई थी पिटाई, मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ तो...
Muzaffarpur Viral Video: मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में एक छात्र की अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
![Bihar News: मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की बर्बरता से हुई थी पिटाई, मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ तो... muzaffarpur Student died after beaten up by other students in school video viral ann Bihar News: मुजफ्फरपुर के स्कूल में छात्र की बर्बरता से हुई थी पिटाई, मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/19/25a0a2c607a3f64e2d0d19b8e9ae308e17293591127251008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Student died after beaten up In School: मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में एक छात्र की पिटाई का वीडियो शनिवार (19 अक्टूबर) को वायरल हुआ है. ये वीडियो जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की हाई स्कूल का है, जहां 10वीं कक्षा का क्लास रूम देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया है. ये मारपीट आपसी रंजिश को लेकर हुई है, जिसमें छात्र की मौत तक हो गई.
क्लासरूम में बुरी तरह की थी पिटाई
बताया जाता है कि क्लासरूम में ही एक छात्र सौरभ कुमार की उसके कक्षा में छात्र का एक गुट जमकर मारपीट कर रहा हैं. छात्र की मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ तो ये राज खुला. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भरकुरवा गांव निवासी सौरभ को कई छात्र बांस और लात घूंसे से पीट रहे हैं, जिसके बाद घायल छात्र को परिजन घर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई है.
परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद शिक्षकों ने सौरभ के घायल होने की खबर दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और सौरव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब वीडियो वायरल हुआ तो मामला साफ हो गया है. सौरभ की बुरी तरह पिटाई से मौत हुई है. पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्रामीण एसपी का क्या है कहना?
इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि तुर्की थाना क्षेत्र के ही हाई स्कूल में दसवीं के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें बुरी तरीके से घायल सौरभ को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मारपीट का कारण आपसी विवाद था. तुर्की थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है और इसमें कई लड़के के जरिए पिटाई की गई है. मारपीट के मामले में एक लड़के ओम प्रकाश को पकड़ा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)