मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी थानाक्षेत्र में मामूली विवाद की वजह से एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और रोड़े चलाए गए. इस दौरान एक पक्ष ने गोलियां भी चलाई और खूब हथियार लहराया. अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. घटना कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी के गोरिहारी गांव की है.
काफी दिनों से था विवाद
मिली जानकारी अनुसार गोरिहारी निवासी रामचंद्र सिंह के बेटों का उनके पाटीदार शिव कुमार सिंह और सत्यनारायण सिंह के परिवार के साथ विवाद हो गया. आम रास्ता निकालने के लिए जमीन देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. बीती रात से जारी तनाव के बाद आज दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में कुल 6 लोग घायल हैं.
दोनों पक्षों के लोग हुए फरार
घायल सभी को कुढ़नी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां सभी खतरे से बाहर हैं. गोली चलाने वाले संजीत सिंह, मुनीश सिंह और अमित चन्द्र सिंह के बेटे हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए. वहीं आसपास के लोग दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से सकते में हैं.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इस संबंध में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है, जिसमें प्राथमिक दर्ज की गई है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.