Muzaffarpur Viral Video: गाड़ी में लड़की को जबरन बैठाने के मामला का खुलासा, अपहरण नहीं, पति-पत्नी हैं दोनों
Bihar News: मुजफ्फरपुर का एक वायरल वीडियो पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. बताया कि मामला दंपति के बीच विवाद से जुड़ा है.
मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर रोड से रविवार की शाम एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Muzaffarpur Viral Video) हो रहा था. वीडियो आने बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को खुलासा किया. पुलिस के अनुसार ये मामला पति पत्नी का विवाद बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी
मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र दादर रोड से एक लड़की को गाड़ी में रविवार की शाम जबरन गाड़ी में उठाकर ले जाने का मामला सामने आया था. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी समेत अहियापुर पुलिस की टीम घटना की जांच में जुट गई. हालांकि मामले का खुलासा होने पर पूरा मामला पति पत्नी के बीच का विवाद निकाला. पुलिस के अनुसार पति से अनबन होने के बाद पत्नी घर से निकल गई थी जिसके बाद पति ने पत्नी को अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड पर देखने पर उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर लेकर चल गया था.
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का मामला था- डीएसपी
इस मामले को लेकर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि औराई निवासी दंपत्ति की शादी लव मैरिज हुई थी जिसके बाद दोनों में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर पत्नी घर से निकल गई. इसके बाद पति उसे ढूंढते हुए दादर पहुंचा. उसे घर ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा लिया. इस पूरे मामला का वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस जांच में इस मामले का खुलासा किया गया है. वहीं, इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने जरूर राहत की सांस ली है.