Aurangabad News: औरंगाबाद में बदमाशों ने नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह (48 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की है. मृतक नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष अपने कार में सवार होकर औरंगाबाद से बैरिया होते हुए घर लौट रहे थे. इस दौरान माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया और सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. व्यापार मंडल अध्यक्ष के मौत की खबर इलाके में आग की तरफ फैली तथा काफी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.


चुनावी रंजिश की बात आ रही है सामने 


जानकारी के अनुसार विगत 26 नवंबर को अंकोरहा में हुए पैक्स चुनाव में उनकी पत्नी मीना देवी अध्यक्ष बनी थीं. चुनावी रंजिश में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की हत्या की चर्चा इलाके में है. मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के मतगणना के बाद सोनौरा के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ब्रजेश मेहता के साथ भी उनकी कहासुनी हुई थी. जानकारी के अनुसार पूर्व में ब्रजेश मेहता सोनौरा पैक्स के अध्यक्ष थे, लेकिन इस बार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


पुलिस मामले की जांच में जुटी


हालांकि, पुलिस मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. घटना को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. किसी भी कीमत पर बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर, एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे. उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.


ये भी पढे़ं: Bihar Liquor News: शादी समारोह में पुलिस ने डाल दिया रंग में भंग, मुजफ्फरपुर में 48 शराबी गिरफ्तार