नवादा: बिहार में कल यानी कि 18 दिसंबर को निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग है. इधर, नवादा में के बीच चुनाव को लेकर आपस में ही दंगल चल रहा. एक ओर आरजेडी जिला अध्यक्ष उदय यादव, श्रवण कुशवाहा, गौतम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी स्तर का चुनाव नहीं है. पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल किसी को समर्थन नहीं देगी. सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से चुनाव लड़ें, लेकिन नवादा में ठीक इसके विपरीत कार्य हो रहा है. नवादा विधायक विभा देवी एवं रजौली विधायक प्रकाशवीर अनाधिकृत कार्यालय में खुले मंच से मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के एक खास प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस पर भी जिलाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है.


‘उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां’


उन्होंने कहा कि नवादा के आरजेडी विधायक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और पार्टी के गाइडलाइन के विपरीत काम कर रहे हैं. उन्होंने नवादा की जनता से अपील करते हुए कहा कि आरजेडी का कोई अपना प्रत्याशी नहीं है. जनता किसी के बहकावे में नहीं आएं और नवादा नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए सोच समझकर वोट करें. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बनाए गए नवादा के जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि नवादा आरजेडी विधायक विभा देवी एवं रजौली विधायक प्रकाशवीर मुझे जिलाध्यक्ष नहीं मानकर अनाधिकृत रूप से महेंद्र यादव को जिलाध्यक्ष कह रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि नवादा के दोनों आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव के आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.


18 और 28 दिसंबर को वोटिंग


आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि ऐसे विधायक पर कार्रवाई करें ताकि कोई भी विधायक पार्टी के गाइडलाइन के विपरीत कार्य नहीं करें. बता दें कि बिहार में 18 और 28 तारीख को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग है. इसके लिए प्रत्य़ाशियों ने कमर कस ली है. इसी बीच अब आरजेडी में ही खींचातानी चल रही है. एक ही पार्टी के लोगों के मत अलग अलग हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: आरा में साइकिल से घूमने निकले थे दो दोस्त, वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत