नागेंद्र नाथ बने बिहार-झारखंड BJP के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, भीखु भाई दलसानिया को भी मिली जिम्मेदारी
बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. आम तौर पर यह पद आरएसएस के किसी कार्यकर्ता को दिया जाता है. वह संघ और बीजेपी के बीच कड़ी के रूप में काम करता है.
पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन के वरिष्ठ साथी नागेंद्र जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें बिहार और झारखंड का क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. उनका केंद्र अब रांची होगा. बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई है. नागेंद्र नाथ का केंद्र पहले पटना था लेकिन अब वह बिहार के साथ ही झारखंड में भी बीजेपी संगठन का कामकाज देखेंगे.
दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से होंगी लागूः अरुण सिंह
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने गुजरात के संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया को बिहार प्रदेश का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. बीते दिनों पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें भेजा गया था. जानकारी हो कि बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. आम तौर पर यह पद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी कार्यकर्ता को दिया जाता है. वह संघ और बीजेपी के बीच कड़ी के रूप में काम करता है. अब उन्हें बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक हैं नागेंद्र नाथ त्रिपाठी
नागेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ नागेंद्र जी यूपी में भी आठ वर्षों तक प्रदेश के संगठन महामंत्री का पद संभाल चुके हैं. बीजेपी की सांगठनिक मजबूती में उनकी अहम भूमिका रही है. नागेंद्र नाथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्णकालिक प्रचारक हैं. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: आरजेडी के ट्वीट पर JDU का पलटवार, तेजस्वी से कहा- शेर का बेटा हो भाग मत जाना
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी