Chandrashekhar Azad Samadhan Rally Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अभी से तेज हो गई है. तमाम पार्टियों की रैलियां हो रही हैं. उत्तर प्रदेश से बिहार की राजनीति में जमीन तलाशने के लिए नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार (08 दिसंबर) को पटना पहुंचे. पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से समाधान रैली (Samadhan Rally) का आयोजन किया गया था. रैली में लोगों की भीड़ दिखी. कार्यक्रम में पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर बरसे.
मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर उठाए सवाल
चंद्रशेखर आजाद ने रैली को संबोधित करते हुए मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान बुनियादी जरूरत है. खाने के लिए रोटी, पहनने के लिए कपड़ा, सिर ढकने के लिए घर, पीने के लिए साफ पानी और आत्म सम्मान का जीवन यह बुनियादी जरूरतें हैं. 75 साल की आजादी के बाद भी आज भी सरकारें अंतिम व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, अच्छे कपड़े और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराने में कामयाब नहीं हो पाई है. यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी विफलता है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जो काम आजादी के 10 साल के बाद हो जाना चाहिए था वो काम आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हुआ है. इसका उदाहरण है कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देते हैं. अगर इस देश में लोगों के जेब में पैसा होता, वो गरीबी के जीवन से निकल पाते तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन नहीं देना पड़ता.
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, "भारत का खून स्वाभिमनिक खून है. ये हाथ फैलाने में नहीं मजबूती से संघर्ष करने में भरोसा रखता है, लेकिन उनको मजबूर किया गया हाथ फैलाने के लिए सिस्टम बनाकर किया गया है."
किसानों के मार्च पर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद?
चंद्रशेखर आजाद ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर कहा, "सरकार उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं कर रही है? सरकार ने उनसे वादे किए थे, सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन वादों को पूरा क्यों नहीं किया गया. हम किसानों के साथ खड़े हैं."
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव 2025 में इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अभी से दावा ठोका, खुद बताया कारण