कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल (Nal-Jal Yojna) योजना दम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना पार्ट-1 (Saat Nishchay Yojna Part-1) में नल-जल योजना को शामिल किया था, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना है. लेकिन जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में यह योजना धांधली का भेंट चढ़ गया है. आरोप है कि अधिकारी दफ्तर छोड़कर ग्रामीणों का हाल जानने तक की जहमत नहीं उठाते हैं.


15 दिनों के बाद बंद हुआ सप्लाई


उक्त प्रखंड के भदौला पंचायत के वार्ड नंबर-7 के जरूहां गांव में 19 लाख रुपए की लागत से हर घर नल का कनेक्शन देने की योजना स्वीकृत हुई थी. काम भी जोर-शोर से हुआ. जनता में खुशी की लहर थी कि हर घर नल लग जाने से गांव वालों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा. काम खत्म होने के बाद 15 दिनों तक कुछ लोगों के घरों तक पानी पहुंचा, लेकिन इसके बाद पानी आना बंद हो गया. 


कनेक्शन पाइप जहां-तहां टूट गए


ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से स्थिति ऐसी ही है. योजना के बंद हो जाने से गांव वालों को एक बूंद भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. गांव में लगे कनेक्शन पाइप जहां-तहां टूट गए हैं. कई घरों के नलों की टोटियां भी खत्म हो चुकी है. 11 लाख रुपए की राशि खर्च होने के बावजूद ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.


ग्रामीण बताते हैं नल जल योजना का काम मार्च महीने में पूरा हो गया था. सभी को पानी मिलने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन कुछ ही घरों में 15 दिनों तक पानी मिला, उसमें भी जहां-तहां से पाइप लीक करने लगा. उसके बाद इस योजना को बंद कर दिया गया. अप्रैल माह से लेकर अभी तक एक बूंद पानी गांव वालों को नहीं मिल रहा है. कुछ दिनों तक तो नल जल योजना के बिजली का कनेक्शन भी कट दिया गया था. पंचायत चुनाव के कुछ दिनों पहले बिजली कनेक्शन जोड़ा गया है.


ग्रामीणों की बातों को बताया गलत


वहीं, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार बताते हैं कि कुदरा प्रखंड के भदौला पंचायत के जरूहा गांव में वार्ड नंबर-7 है, जिसमें 19 लाख की लागत से नल जल योजना तैयार कर दिया गया है. 11 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है. ग्रामीणों को पानी मिल रहा है, कोई परेशानी नहीं है. अगर कहीं पाइप टूटा मिलता है, तो उसको दुरुस्त करा दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: लालच देकर हिंदू परिवार के लोगों का धर्म परिवर्तन कराता था शख्स, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार ने लगाई सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई