Nalanda News: नालंदा में घर से चोरी हो गया 5 महीने का बच्चा, दादी लेकर सोई थी, नींद खुली तो...
Nalanda Baby Stolen from Home: बच्चे को बरामद करने के लिए टेक्निकल टीम को लगाया है. मामला बिहार थाना इलाके के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के रेलवे गुमटी के पास का है.

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में घर से एक पांच महीने का बच्चा चोरी हो गया. सोमवार (22 जुलाई) की अल सुबह घर वालों को इसके बारे में पता चला तो होश उड़ गए. मामला बिहार थाना इलाके के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के रेलवे गुमटी के पास का है. पांच माह के बच्चे के लेकर उसकी दादी कुंती देवी रात में सोई थी. नींद खुली तो बच्चा पास में नहीं था.
घटना के बाद परिवार को लगा सदमा
सोमवार की सुबह जैसे ही इसके बारे में लोगों को पता चला तो भीड़ लग गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. गायब हुए बच्चे के पिता रवि कुमार और अन्य लोगों से इस संबंध में जानकारी ली गई. बताया जाता है कि जिस जगह घर से बच्चा गायब हुआ वह सड़क किनारे है. गर्मी के कारण दादी दरवाजा खोल कर सोई हुई थी. इस घटना के बाद परिवार को सदमा लगा है.
उधर बच्चे को बरामद करने के लिए टेक्निकल टीम को लगाया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस बच्चे को जल्द बरामद कर लेने की बात कह रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की गस्ती पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. जिस जगह से बच्चा गायब हुआ है वह सड़क बिहारशरीफ-शेखपुरा मेन रोड है. घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन है.
बिहार थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है. पांच माह का बच्चा अपनी दादी कुंती देवी के साथ सोया हुआ था. परिजनों ने बच्चे के गायब होने के संबंध में आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द बच्चे की बरामदगी हो जाएगी. सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है. टीम जल्द ले जाने वाले की पहचान कर लेगी. उसके लिए छापेमारी हो रही है.
यह भी पढ़ें- Samastipur Murder: समस्तीपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, घर से कोर्ट जाने के दौरान रास्ते में किया छलनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

